20 साल पहले एक आंख की रोशनी गंवा चुके पोलैंड के एक व्यक्ति की कार से एक्सीडेंट होने के बाद रोशनी वापस आ गई। गोरजोव विकोपोलस्की शहर के जानुस्ज गोराज का यह एक्सीडेंट 2018 में हुआ था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अब चर्चा में आया। साल 2000 में कई तरह की एलर्जी के साइड इफेक्ट्स के चलते उनकी बाईं आंख की रोशनी चली गई थी।
गोरजोव विकोपोलस्की जो भी देखते दाईं आंख से ही देख पाते थे, लेकिन 2018 में एक दिन सड़क पार करते हुए कार से उनकी टक्कर हो गई। इस दौरान उनका सिर कार से टकराया। न सिर्फ सिर बल्कि कूल्हे में भी चोटें आईं। हालांकि, उस वक्त उन्हें नहीं पता था कि यह एक्सीडेंट उनके लिए भविष्य में खुशियां लाएगा