शोधकर्ता केरेन एंडरसन कहती हैं कि हिमालय के ग्लेशियर कितनी तेजी से पिछल रहे हैं इस पर कई शोध हो चुके हैं। 2000 से 2016 के बीच बर्फ पिघलने की दर दोगुनी हो चुकी है। पर्वतों पर बर्फ को हो रहे नुकसान को समझना और उस पर नजर रखना बेहद जरूरी है। एंडरसन के मुताबिक, छोटे पौधे जितनी तेजी से हिमालय के बर्फबारी वाले हिस्से को घेर रहे हैं यह एक बुरी खबर है क्योंकि पौधों पर जमी बर्फ तेजी से पिघलेगी और बाढ़ के हालात बनेंगे
16 साल में बर्फ पिछलने की दर दोगुनी हुई