सूरत कस्टम एयरपोर्ट पर बनकर तैयार कार्गो टर्मिनल लंबे इंतजार के बाद शुरू हो गया। बुधवार को नवसारी सांसद सीआर पाटिल और सूरत की सांसद दर्शना जरदोष ने इसका उद्घाटन किया। इससे पहले सूरत कस्टम एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट तमाम कार्गो की आवाजाही पैसेंजर एयरक्राफ्ट से कर रही थी, लेकिन 15 फरवरी से स्पाइस जेट पहली बार कार्गो प्लेन सूरत एयरपोर्ट पर उतरेगी।
15 फरवरी से स्पाइस जेट की कार्गो एयरक्राफ्ट-स्पाइस एक्सप्रेस सूरत एयरपोर्ट पर शुरू करेगी कार्गो सेवा