इसके बाद 108 को फोन कर बुलाया और एम्बुलेंस आने के बाद प्राथमिकी में उनके फेफड़ों से पानी निकाल दिया। मुझे इस बात की बहुत खुुशी है कि दोनों की जान बचने के लिए में सक्षम था और सफल रहा। मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा काम है यह, जिससे दो जिंदगियां बच गईं। बड़ौदा में ट्रेनिंग के दौरान हमें स्वीमिंग पूल की मिली ट्रेनिंग आज काम आई है।
108 को फोन किया