प्रदेश में मेडिकल कॉलेज संचालन के हों उच्च मापदंड: राज्यपाल श्री टंडन

राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने राजभवन में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर की समीक्षा करते हुएकहा कि मेडिकल कॉलेजों में गुणवत्ता के उच्च मापदंडों का निर्धारण किया जाये ताकि छात्र चिकित्सकीय छात्र-छात्राओं को स्वच्छता, अनुशासन, सेवा और समर्पण के सैद्धांतिक ज्ञान का व्यवहारिक अनुभव हो सके। उन्होंने चिकित्सा विश्वविद्यालय को नये वर्ष में नई सोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।


राज्यपाल ने कहा कि आयुर्विज्ञान कॉलेज की गुणवत्ता की मानीटरिंग का कार्य जवाबदारी के साथ किया जाए। चिकित्सा की विभिन्न पद्धतियों का समग्र और एकीकृत रूप में वैज्ञानिक आधार पर परीक्षण कराया जाए। इससे चिकित्सा के क्षेत्र की अनेक समस्याओं और व्यवहारिक कठिनाईयों का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ते बाजारवाद से होने वाले दुष्परिणामों पर भी रोक लगेगी और आमजन को राहत प्राप्त होगी। साथ ही लोगों तक प्रमाणिक चिकित्सा की पहुँच बढे़गी।